District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य की होगी समुचित देखभाल — हर टीम को मिलेगी मेडिकल किट, एम्बुलेंस रहेगी तैयार

स्वस्थ कर्मी ही निष्पक्ष मतदान की गारंटी : जिलाधिकारी विशाल राज

किशनगंज,02नवम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने की तैयारी में जुटे हैं, वहीं प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया में लगे कर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। लगातार ड्यूटी, बदलते मौसम और थकान जैसी परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए विशेष स्वास्थ्य व्यवस्था की है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक मतदान टीम को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि कर्मी ड्यूटी के दौरान किसी भी आकस्मिक स्वास्थ्य समस्या से तुरंत राहत पा सकें।

चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1503 मेडिकल किट तैयार

जिला स्वास्थ्य विभाग ने गया जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के 1366 मतदान केंद्रों के लिए कुल 1503 मेडिकल किट तैयार की हैं। 10 प्रतिशत अतिरिक्त किट भी आरक्षित रखी गई हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपलब्ध कराई जा सके।

किट में सर्दी, खांसी, बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द और मामूली चोट के उपचार हेतु आवश्यक दवाएं रखी गई हैं। प्रत्येक पैकेट के साथ एक दवा-निर्देश पर्ची भी होगी, जिसमें दवाओं के सेवन की सही जानकारी दी गई है।

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया, “मतदान कार्य के दौरान कर्मियों के स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है। मेडिकल किट में 10 से 12 आवश्यक दवाएं रखी गई हैं, ताकि कर्मी मामूली बीमारी या थकान से राहत पा सकें।”

आपात स्थिति में एम्बुलेंस और चिकित्सक दल अलर्ट

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में विशेष चिकित्सा दल तैनात रहेंगे। हर क्षेत्र में एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सके।

“स्वस्थ कर्मी ही सफल मतदान की कुंजी” – जिलाधिकारी विशाल राज

जिलाधिकारी विशाल राज ने बताया कि “स्वस्थ कर्मी ही निष्पक्ष और सुचारू मतदान की गारंटी दे सकते हैं। इसीलिए हमने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यह व्यवस्था की है कि हर मतदान टीम को मेडिकल किट दी जाए और जरूरत पड़ने पर त्वरित चिकित्सा सहायता भी मिले।”

उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी बूथों पर स्वास्थ्य संसाधन और एम्बुलेंस अलर्ट मोड पर रहेंगे।

कर्मियों में उत्साह, प्रशासन की पहल से बढ़ा मनोबल

मेडिकल किट वितरण की सूचना के बाद मतदान कर्मियों में उत्साह देखा गया। एक मतदान कर्मी ने कहा, “इस बार प्रशासन ने हमारी चिंता पहले ही कर ली है। मेडिकल किट मिलने से भरोसा है कि किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य सहयोग मिलेगा।”

जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनजिम ने बताया, “मतदान केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सेवा का प्रतीक है। कर्मियों का स्वस्थ रहना उतना ही जरूरी है जितना मतदाता का मतदान करना।”

गया जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की यह पहल निश्चित रूप से चुनावी कार्य को सुरक्षित, व्यवस्थित और मानवीय बनाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!