किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 380 छठ घाटों में सुरक्षा के थे इंतजाम, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही थी निगरानी

जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार पल पल की ले रहे थे व्यवस्था की जानकारी

किशनगंज, 08 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, छठ पर्व को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर सहित जिले में पर्व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। कही से भी किसी प्रकार की घटना की सूचना नहीं मिली है। शुक्रवार को सुबह से ही प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार छठ घाटों का मुआयना कर रहे थे। भीड़ वाले घाट में ड्रोन कैमरे से निगरानी बरती जा रही थी। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित वरीय अधिकारी छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। जिलाधिकारी विशाल राज व पुलिस अधीक्षक सागर कुमार लगातार व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। किशनगंज शहर व प्रखंड में 72 स्थानों में व जिले में 380 छठ घाटों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। शहर में जहां जहां भीड़ वाले घाट थे उसके पास वाली सड़क में शाम के अर्घ्य में तीन घण्टे व सुबह में वाहनों का आवागमन वर्जित था। केवल व्रतियों के लिए घाट के पास जाने के लिए ई-रिक्शा वर्जित नहीं था। यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे। वही अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अंकित कुमार, रवि शंकर कुमार, स्वाति पटेल, अन्नू कुमारी सहित पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर का गश्त लगा रहे थे। भीड़ में शरारती तत्वों व छेड़खानी करने वालों पर निगरानी बरतने के लिए सादे लिबास में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। किसी प्रकार की अफवाह न फैले इस पर भी पुलिस लगातार निगरानी बरत रही थी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल संचालित था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button