ब्रेकिंग न्यूज़
52 पैक्स के 187 मतदान केंद्रों पर 15 फरवरी को चुनाव होंगे। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पैक्स चुनाव के स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को स्वयं भ्रमणशील होकर मतदान केंद्र एवं मतगणना कक्ष की जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतगणना कक्ष की तैयारी मानक के अनुरूप करने तथा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ मतदान एवं मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।