District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मतदान स्तरीय पदाधिकारियों के मानदेय का शीघ्र होगा भुगतान: जिला निर्वाचन पदाधिकारी

एसएसआर में नए मतदाताओं को जोड़ने की धीमी गति पर बीएलओ को हुआ स्पष्टीकरण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर गंभीर

किशनगंज, 03 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, निर्वाचक सूची के निर्माण में मतदान स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) की अहम् भूमिका होती है। बी.एल.ओ के इस कार्य के लिये उन्हें मासिक मानदेय का भुगतान भी किया जाता है।आगामी लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के दौरान इस जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बी.एल.ओ. स्वस्थ्य निर्वाचक सूची के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। परंतु, कतिपय ऐसे बी.एल.ओ. भी हैं, जिनका कार्य आशा के अनुरूप नहीं पाये गये हैं और उन्हें अपने कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला काफी गंभीर दिख रहें हैं। उन्होंने फॉर्म 6,7 एवम 8 जमा करने हेतु जागरूकता अभियान भी चलवाया तथा सभी इआरओ व एइआरओ को कड़े निर्देश भी दिए हैं। मतदाता सूची का निर्माण 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर किया जा रहा हैं। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार इसका प्रकाशन 5 जनवरी को कर दिया जाएगा। गौर करे कि जिला स्तर पर बी.एल.ओ. के कार्यों की समीक्षोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि जिन बी.एल.ओ. के कार्य संतोषजनक पाये गये हैं, उनका मानदेय का भुगतान शीघ्र किया जायेगा एवं शेष बी.एल.ओ. के मानदेय का भुगतान संतोषजनक ढंग से कार्य सम्पन्न करने के उपरान्त किया जायेगा। निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई भी अपेक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!