District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : सदर थाने में 468 केस हैं लंबित
एसपी सागर कुमार ने अनुसंधानकर्ता को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है की इस प्रकार से कांडों का लंबित रहना किसी भी स्थिति में ठीक नहीं है
किशनगंज, 10 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाने में 468 केस लंबित है। लंबित केस के निष्पादन को लेकर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया है। एसपी इन दिनों बारी बारी से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कांडों की समीक्षा के साथ थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिन थानों में कांड लंबित हैं उसे लेकर सम्बंधित अनुसंधानकर्ता को कड़ी चेतावनी दी जा रही है। इसी क्रम में एसपी ने सदर थाना में केसों की समीक्षा के दौरान पाया की वहां 468 केस लंबित हैं। एसपी सागर कुमार ने अनुसंधानकर्ता को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है की इस प्रकार से कांडों का लंबित रहना किसी भी स्थिति में ठीक नहीं है। एसपी ने बताया कि चेतावनी दी गई है। समय पर कांडों को निष्पादित नहीं करने वाले पर सीधे कार्रवाई होगी।