किशनगंज : वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड में मोटर पार्ट्स की दुकान में हुई चोरी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के बस स्टैंड परिसर में स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में शनिवार की रात चोरी की घटना घटी। चोरी की घटना निवारण दास के दुकान में घटी। बदमाश मोटर पार्ट्स के दुकान के पीछे के दरवाजे तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किये थे। दुकान से 1 लाख रुपये मूल्य के पार्ट्स की चोरी की घटना घटी। पीड़ित दुकान संचालक ने घटना की सूचना सदर थाने को दी। सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई।पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वे रोज की तरह दुकान को बंद कर अपने घर चले गए। रविवार सुबह में पीछे का दरवाजा तोड़े जाने की सूचना मिली। तब उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद वे दुकान पहुंचे तो दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कई सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। दुकान में लगे रैक से मोटर पार्ट्स के कई सामान गायब थे। चोरी किये गए सामानों का आकलन किया जा रहा है। करीब एक लाख रुपये मूल्य के पार्ट्स की चोरी का अनुमान लगाया गया है। आसपास के दुकानदारों ने यह आशंका जताई है कि ये स्मैक का नशा करने वालों की करतूत भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की पड़ताल कर रही है।