किशनगंज : सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित
समाज के अंतिम व्यक्ति तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराना मेला का उद्देश्य

किशनगंज, 16 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती व स्वाथ्य सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला में ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, एएनसी, टीबी सहित अन्य संचारी व गैर संचारी रोगों की समुचित जांच करते हुए नि:शुल्क दवाएं व जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा मेला में भाग लेने पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड की जानकारी देते हुए कार्ड निर्माण से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध करायी गयी। सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर ने बताया कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने व उपलब्ध सेवाओं तक वंचित आबादी की पहुंच को सुदृढ बनाना मेला का मुख्य उद्देश्य है। आयुष्मान भव अभियान स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सेवाओं तक लोगों की पहुंच में वृद्धि व भारत सरकार के डिजिटल समावेशन के प्रयासों की मजबूती को समर्पित है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उपलब्ध कराते हुए प्रमुख स्वास्थ्य योजना व बीमारियों के संबंध में आम लोगों को जागरूक किया जा सके। गैर संचारी रोग पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी डा. उर्मिला कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला आम लोगों तक पहुंचने का महत्वपूर्ण जरिया है। जो लोगों को विभिन्न रोगों की जांच, उपचार व स्वास्थ्य अनुकूल व्यवहार को विकसित करने के लिहाज से बेहद उपयोगी है। आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेला के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी विशिष्ट देखभाल, इसकी निरंतरता, समुदाय व स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच विश्वास बहाली की प्रक्रिया की मजबूती व सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार व जागरूकता को बढ़ाने का प्रयास है।
डा. उर्मिला कुमारी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम लोगों को उपलब्ध कराया गया। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेला में जिले के दो हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए। उन्हें विभिन्न रोगों की जांच, जरूरी चिकित्सकीय परामर्श व नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गयी।