ताजा खबर

शिलान्यास के साथ किया गया योजनाओं का उद्घाटन, 1000 लाभूकों को दिया गया योजनाओं का लाभ

गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास शनिवार को किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किए।इस मौके पर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत जिले में 1000 लाभुकों के बीच अनुदान राशि एवं वाहन का वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में 500 बस स्टॉप के निर्माण सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास रिमोट कंट्रोल के माध्यम से किया गया। परिवहन विभाग के मंत्री संतोष कुमार निराला द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 500 बस स्टॉप निर्माण की स्वीकृति दी गई है वह बिहार सड़क सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष भी हैं।परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत वाहन खरीदने के लिए अब तक 26267 लाभुकों को अनुदान का भुगतान करते हुए रोजगार दिया गया इसमें अनुसूचित जाति के 14 ,455, अनुसूचित जनजाति के 10 ,247 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 10,565 लाभुकों को रोजगार दिया गया है। शनिवार को जिलो मे मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के कुल 1000 लाभुकों के बीच अनुदान राशि एवं वाहन का वितरण किया गया लाभुकों को वाहन की चाबी संबंधित जिला अधिकारी द्वारा सौंपी गई।गया में 75 पूर्णिया में 51 मधुबनी में 50 मुजफ्फरपुर में 40 मोतिहारी में 40 पटना में 40 भागलपुर में 30 सहरसा में नालंदा में 30 और मुंगेर में 25 लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया। वाहन परिवहन सचिव ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षित पात्रों द्वारा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसी मद्देनजर सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 500 बस स्टॉप का निर्माण किया जा रहा है क्षेत्रों में परिवहन स्वास्थ्य को सुदृढ बनाने के लिये सार्वजनिक पहल चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!