ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अवैध बालू खानन मामले में निलंबित किए गए भोजपुर जिले के कोईलवर  के सीओ अनुज कुमार की पत्‍नी करोड़पति निकलीं ।।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- उनके नाम पर पटना में एक फ्लैट है जिसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है।बता दें इसकी जानकारी ईओयू की टीम को गया स्थित उनके ससुराल में जाने के बाद मिली. बता जा रहा है कि टीम ने कागजात के पेपर पहले ही रजिस्‍ट्री ऑफिस से निकलवा लिए थे. लेकिन अफसरों को मिली जानकारी के अनुसार उस प्‍लॉट की ओरिजनल कॉपी सीओ के ससुराल में रखी है।

लगभग पांच घंटे तक टीम ने ससुराल वालों से पूछताछ की और करीब दोपहर के 2 बजे वहां से पटना के लिए रवाना हो गई. मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह से ईओयू की अलग-अलग टीमों ने सीओ के तीन ठिकानों पर एक साथ धावा बोला.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!