ताजा खबर

राजगीर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के आयोजन का रास्ता साफ़

– राज्य मंत्रिमंडल ने राजगीर में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम को रख-रखाव व संचालन के लिए बीसीए को सौंपने के प्रस्ताव को दी अपनी मंजूरी

– खिलाड़ियों को अब उनके प्रदर्शन व उपलब्धियों के आधार पर मिलेगी राज्य सरकार की नौकरी

– पुनपुन में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लिए सौ एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए खेल विभाग को मिले 574.34 करोड़ रुपये

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच के आयोजन का रास्ता अब साफ़ हो गया है। बिहार सरकार द्वारा ऐतिहासिक नगरी राजगीर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रख-रखाव और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंप रही है। मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में खेल विभाग द्वारा इस स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सौंपने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर गई है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि राजगीर में नवनिर्मित राज्य खेल अकादमी-सह-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) से सम्बद्ध बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को रख-रखाव और संचालन के लिए सौंपने की मंत्रिपरिषद ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब इस स्टेडियम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य के खिलाड़ियों के हित में मंत्रिमंडल ने कई और फैसले भी लिए हैं। पटना प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल अवसंरचनाओं के निर्माण के लिए मंत्रिमंडल ने पुनपुन अंचल के डुमरी में एक सौ एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 574 करोड़, 33 लाख, 90 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में बिहार ने व्यापक प्रगति की है। खेल अवसंरचना के निर्माण से राज्य में खेल प्रतियोगिताओं का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा सकेगा। साथ ही, युवाओं को स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध होगी। श्री चौधरी ने बताया कि बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली, 2023 के अनुसार उनकी योग्यता, प्रदर्शन और उपलब्धियों के आधार पर विभिन्न वेतनमानों में नियुक्त की जाएगी। साथ ही, अब हर साल किसी भी खेल विधा में 5 पुरुष और 5 अहिला खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी। शर्त यही है कि ये खिलाड़ी बिहार के मूल निवासी हों।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!