ब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचार

गडहनी:-राजस्व कर्मचारी पर ग्रामीण ने रिश्वत मांगे जाने का लगाया आरोप।।….

राजस्व कर्मचारी को जिला प्रशासन का कोई भय नहीं..?

अंचल कार्यालय गडहनी में भ्रष्टाचार चरम पर..

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। अंचल कार्यालय गडहनी मे आये दिन नये नये मामले उजागर हो रहा।आम जनता अपने कार्यो को लेकर अधिकारियों सहित कर्मियो से जी हजुरी करते रहते है लेकिन सुशासन बाबु की सरकार मे इन पर कोई असर नही पडता।कुछ ऐसा ही मामला प्रखण्ड क्षेत्र के काउप गाँव निवासी अमरेन्द्र कुमार सिंह पिता कृष्णा सिंह ने समहर्ता भोजपुर उप समहर्ता भूमि सुधार भोजपुर एवं एसडीओ आरा को लिखित आवेदन देकर बताया है कि मै मौजा गडहनी ताल्लुक मे जमीन खरीद किया हूँ जिसका दाखिल खारिज कराने हेतू ऑनलाइन आवेदन भी किया हूँ लेकिन गडहनी मे पद स्थापित राजस्व कर्मचारी दिनेश कुमार द्वारा दाखिल खारिज करने के नाम पर पचास हजार रूपया की मांग किये पैसा नही देने के कारण अभी तक मेरा दाखिल खारिज नही किया गया।श्रीसिंह ने अपने आवेदन मे लिखा है कि राजस्व कर्मचारी कहते हैं कि आपको जहाँ जाना है जाइये जहाँ कम्पलेन करना है करिये बिना पैसे के हम दाखिल खारिज नही करेंगे।उन्होने वरीय अधिकारियों से कर्मचारी के विरूद्ध कारवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button