राज्य

जमशेदपुर, इनर व्हील क्लब जमशेदपुर में डिस्ट्रिक्ट  चेयरमैन डॉ रागिनी रानी का दो दिवसीय वार्षिक दौरा संपन हुआ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, इस मौके पर अध्यक्ष अर्चना शेखर एवम सेक्रेटरी एग्नेस बॉयल नेतृत्व में तकरीबन चालीस प्रोजेक्ट्स का क्रियान्यवन किया गया ।इसमें बच्चे,बूढ़ों,जरूरतमंद,ट्रांसजेंडर ,स्वास्थ्य, शिक्षा आदि संबंधित कार्यों को दिखाया गया ।

इसमें कई प्रोजेक्ट्स ऐसे थे जिसको करके दिल को सुकून मिला कई मेंबर्स की आंखों में आंसू आ गए। इसमें ऑटिज्म बच्चे  और चेशायर होम के बच्चियों के लिए किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय रहा ।ट्रांसजेंडर ने  इनर व्हील क्लब जमशेदपुर को धन्यवाद दिया और कहा की उन्होंने उन्हें और उनके समुदाय को इतना सम्मान दिया ।कार्यक्रम का समापन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के संदेश और प्रेसिडेंट प्रीति गोयल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर पी डी सी अरुणा तनेजा,डिस्ट्रिक्ट ई इस ओ आलोक नंदा बक्शी,डिस्ट्रिक्ट आई एस ओ निभा मिश्रा, सी जी आर,मंजू रानी सिंह,विभा, चरणपहारी,रीमा एक्सक्यूटिव मेंबर्स आई पी पी अमृता राव ,ज्योति भगत ,रक्षा मकाती एवम पास्ट प्रेसिडेंट और क्लब की मेंबर्स उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button