बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफलतापूर्वक संचालन हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया; जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया गया
स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में चुनाव कराना सर्वाेच्च प्राथमिकता; सम्पूर्ण तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेः डीएम

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना, मंगलवार दिनांक 23.09.2025ः- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. के निदेश पर आज पटना समाहरणालय में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 हेतु नामित 642 मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ हुआ। दो चरणों में आयोजित यह प्रशिक्षण चार दिन चलेगा। आज प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया तथा 11 प्रखंडों के मास्टर ट्रेनर्स को दो पालियों में उनके कार्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कल दिनांक 24.09.2025 को शेष 12 प्रखंडों के मास्टर ट्रेनर्स के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण होगा। 25 एवं 26 सितम्बर को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। प्रतिदिन दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाना है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में 06 जिला-स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (डीएलएमटी) द्वारा फेजवायज 642 मास्टर ट्रेनर्स को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशांें से अच्छी तरह अवगत कराया जा रहा है।
आज के प्रशिक्षण सत्र में जिलाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ईवीएम संचालन, मतदान प्रक्रिया तथा चुनाव से संबंधित अन्य सभी विषय पर सभी मास्टर ट्रेनर्स को विस्तृत दिशा-निदेश दिया। ईवीएम हैण्ड्स-ऑन ट्रेनिंग, मॉक पोल, ईएसएमएस, विभिन्न प्रपत्रों की प्रविष्टि, मतदान पदाधिकारियों के कार्यों एवं दायित्वों सहित निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन श्री डी पी शाही, जो बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के लिए गठित प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी भी हैं, के अनुश्रवण में प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारियों द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा आयोग द्वारा निर्धारित प्रावधानों एवं दिशा-निदेशों के बारे में विधिवत जानकारी दी जा रही है।
जिलाधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपकी भूमिका एवं आपका उत्तरदायित्व काफी महत्वपूर्ण है। आप सभी मास्टर ट्रेनर्स बिहार विधान सभा आम चुनाव के लिए 45,000 से ज्यादा निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे जो पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संचालित करने में सहयोग प्रदान करेंगे। अतः आप सभी ईवीएम संचालन एवं प्रबंधन, मतदान प्रक्रिया तथा चुनाव के अन्य सभी पहलुओं से भली-भाँति अवगत हो जाएं।
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी दी गई। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स को दिए जा रहे ईवीएम के हैण्ड्स-ऑन ट्रेनिंग का भी जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसमें प्रशिक्षण अहम भूमिका निभाता है। यह निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग है। प्रशिक्षण पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का त्रुटिरहित, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय ढंग से अनुपालन सुनिश्चित करने के योग्य बनाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न हर एक पदाधिकारी एवं कर्मी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आशा है आप सभी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण से लाभ प्राप्त कर अपने-अपने दायित्वों का आयोग के निदेशों के अनुसार निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी अपर जिला दंडाधिकारी, आपदा प्रबंधन श्री डी पी शाही, जिला योजना पदाधिकारी श्री विदुर भारती, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) श्री अमृत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) श्रीमती कुमकुम पाठक एवं अन्य भी उपस्थित थे।