UncategorizedDistrict Adminstrationझारखण्डयोजनारणनीतिराजनीतिराज्य

सब की योजना, सब का विकास को लेकर पंचायती राज विभाग का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – झारखंड पंचायती राज विभाग, सीएसी ई गोवर्नेन्स लिमिटेड एवं डीजिग्राम के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायतों में “सबकी योजना सबका विकास” अभियान 2025-2026 के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य के ‘डिजिटल पंचायत योजना’ के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यरत वीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमियों) को ई- ग्राम स्वराज पोर्टल, पंचायत विकास सूचकांक, टीएमपी ( प्रशिक्षण प्रबंधक पोर्टल ) और जेम पोर्टल पर संकुलस्तरीय दो दिवसीय (गैर –आवासीय ) प्रशिक्षण का आयोजन सदर मेदिनीनगर के प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया।जिसमें जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला प्रबंधक ,परियोजना प्रबंधक,प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर मेदिनीनगर,प्रखंड समन्वयक तथा डिजिटल पंचायत योजना के अंतर्गत प्रखंड स्तर के मास्टर प्रशिक्षक देवानंद देवेश और इरफान अहमद अंसारी ,हिमांशु कुमार,खुश्बू सिंह ने प्रशिक्षन दिया।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पलामू के चार ब्लॉक मेदिनीनगर, चैनपुर,रामगढ़,बिश्रामपुर के पंचायतो में शिफ्ट होकर कार्य कर रहे सभी वीएलई उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!