तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का दूसरे दिन सम्पन्न ।

दिलीप बिश्वास पलासी /अररिया पलासी प्रखण्ड क्षेत्र के हसनपूर गांव में संतमत के अनुयायी बाबा श्री योगानंद जी महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय अखिलभारतीय संतमत सत्संग का दूसरे दिन सम्पन्न हुआ । यह आयोजन संतमत के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे बाबा श्री योगानंद जी महाराज के सानिध्य में आध्यात्मिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
इस आयोजन में संतमत के अनुयायी और श्रद्धालु भाग ले रहे हैं और बाबा श्री योगानंद जी महाराज के प्रवचनों और सत्संग का लाभ उठा रहे हैं। यह आयोजन संतमत के सिद्धांतों और मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है और यह संतमत के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
अपने प्रवचन में बाबा ने कहा कि बिना गुरु के जीवन शुरु नहीं होता है इसिलिए जितनी जल्द हो सके गुरु अवश्य करें ।उन्होंने कहा कि यह जीवन कागज के पुतना ,मत करो गुमाना , गुरुशरण में जो भाग्य में नहीं रहता है वह भी हो जाता है ।
सत्संग के आयोजन को लेकर मुखिया रामप्रसाद चौधरी ,महावीर यादव एवं कई गांव के ग्रामीण सक्रिय दिखे ।इस अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव एवं जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी रंजित यादव, भी बाबा से आशिर्वाद लेते दिखे ।सत्संग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई ।