इटखोरी थाना का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है…

धीरज कुमार-आज से लगभग 7 माह पूर्व इटखोरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के 46 वर्षीय गोपाल ठाकुर की हत्या
हत्या का आरोप मृतक गोपाल ठाकुर की पत्नी गीता देवी का आरोप है कि मेरी पति के मुख्य आरोपी भुवनेश्वरी देवी पति ननकू साव ग्राम कनौदी संतोष राम पिता रामबृक्ष राम जो वर्तमान धनखेरी पंचायत के मुखिया के पति है और भी हत्यारे हैं जो अज्ञात है मिल जुलकर हत्या कर भागने में सफल हुए अंजाम देने में चाकू और डांगी के मदद से हत्या करने में इस्तमाल किया गया था। जो आज तक इटखोरी पुलिस के पकड़ में एक भी कातिलों नही आ पाई है।
यह शर्मसार करने वाली खबर है इटखोरी के इतिहास में एक पहला मामला आया है कि इटखोरी थाना अंतर्गत एक महिला कुख्यात कातिल जो कि अपराध के मामले में अपना वर्चस्व सिद्ध करना चाह रही है । जो चतरा पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहा है और इटखोरी के आम जनमानस के लिए संकट का छाया मंडरा रही है इसके जिम्मेवार सूबे के मुख्यमंत्री या चतरा पुलिस है या इटखोरी के जनता या फिर मृतक गोपाल ठाकुर खुद ही है यह बता पाना बहुत मुश्किल है। क्योंकि इटखोरी पुलिस मुख दर्शक बने बैठे हैं।
या यू कहे कुख्यात भुवनेश्वरी देवी के सामने इटखोरी पुलिस का सारा मंत्र फेल हो चुकी है। इस अंजाम को इतना सुनियोजित तरीके से किया गया था की पुलिस को कोई साक्ष नहीं मिल पाया है या फिर इसमें भी कोई गड़बड़ झाला है। जो आज तक कुख्यात भुवनेश्वरी देवी स्वतंत्र होकर घूम रही है इस अपराध में जुड़ी मामले को केवल सच के पत्रकार धीरज कुमार और राहुल कुमार राय के सहयोग से ग्राउंड लेवल तक जाकर पूरे इस खबर को खंगालने का काम कर रहा है पूरे सच्चाई के साथ सभी पाठकों को बिलकुल ऐना की तरह दिखाने का काम करने जा रही है तब तक जब तक मृतक गोपाल ठाकुर की परिजन की न्याय नहीं मिल पाती है इस अपराध से जुड़ी सभी आरोपी को इस न्याय के सिद्धांत में सभी दस्तावेज के साथ न्याय मिलना चाहिए।
जब मुझे इस घटना के जानकारी मृतक के पत्नी गीता देवी के द्वारा जानकारी मिला तो हम इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा और पुलिस सेक्टर शिव प्रकाश से बात करने का कोशिश किया गया लेकिन इस विषय में बात करने से साफ मना कर दिया कि यह बताते हुए की जो मेरा काम था कर दीया है और कर रहे हैं बाकी हम आपको और भी जानकारी नहीं दे सकते हैं घटना से जुड़ी मामला वरीय पदाधिकारी से आप बात कर सकते है।
सूत्रों के जानकारी के अनुसार इस हत्या से जुड़ी मामले एक सच्चाई और साझा कर रहा हूं घटना का तारीख 4 अप्रैल 2022 दिन सोमवार के रात लगभग 9 से 10:00 बजे के बीच इस घटना का अंजाम दिया गया था । जानकारी के बाद घटना का अंजाम बहुत ही षड्यंत्र तरीके से किया गया जिस जगह पर पार्थिक शरीर मिला था घटना का अंजाम कहीं ओर दूसरे स्थान पर दिया गया था और मृतक का पार्थिक शरीर देखने के बाद कुछ स्थानीय लोगों को कहना था और इशारा कुछ और बता रहा था की मृतक का सर पर टंगी जोरदार वार किए गया उसके बाद पूरे शरीर में चाकू से दर्जनों वार छाली कर दीया गया और जब वह मृत हो गया तब कनौदी बाध हथिया तलाव के पास वाले खेत में फेक दिया गया था।
बताते चलें की अगर घटना हत्या तलाव के पास होता तो मृतक को चाकू से दर्जनों वार शरीर को छाली कर दिया गया और टंगी से सर को मार कर फाड़ दिया गया हो और घटनास्थल पर पूरा खून से लखपत होना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ भी नही दिखा
सूत्र और परिजन को कहना है कि मृतक के शरीर बिल्कुल सूखा पड़ा था पूरी प्लानिंग कर इस हत्या को अंजाम दिया गया था।
उसके बाद से उस घर का काला बादल मंडरा सा गया है खुशी सारे मिट गई अभी गीता देवी गृह में रहने वाली इकलौता बेटा के सहारे रहे है और मामला शांत नही हुवा और कुख्यात भुनेश्वरी देवी के द्वारा घर परिवार को धमकी देने का भी प्रयास किया जा रहा है इसलिए कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ बेयान देना नहीं चाहते हैं सबको अपना जान और माल का खतरा हो सकता है जो घटना सुर्खियों में बनी है। यह भी बताया जाता है कि इस कातिल को अगर पुलिस हिरासत में ले लिया जाए तो पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी इस पर कार्रवाई नहीं हुआ तो इटखोरी के स्थिति और भी भेयावा हो जायेगा और इटखोरी थाना पर लोगो को विश्वास पुलिस फोर्स पर उठती जा रही है।