किशनगंजDistrict Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : परिवार नियोजन की सफलता सामुदायिक प्रयासों पर निर्भर है

ANM बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बनी कार्ययोजना

किशनगंज,22जुलाई(के.स.)। जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने और सामुदायिक स्वास्थ्य अभियानों को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण ANM बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ. ए. रहमान ने की। इसमें बीएचएम सुनील कुमार, बीसीएम राकेश कुमार, बीएमईए रितेश कुमार, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों की भागीदारी रही।

बैठक में परिवार नियोजन, U-WIN पोर्टल, टीकाकरण, डायरिया नियंत्रण और HPV टीकाकरण जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

डॉ. रहमान ने कहा, “परिवार नियोजन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। माला-एन, छाया, अंतरा जैसी सेवाओं को घर-घर तक पहुँचाना ANM और ASHA कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी है।”

सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने U-WIN पोर्टल की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा, “इस पोर्टल से टीकाकरण में पारदर्शिता और दक्षता आएगी।” उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ANM पोर्टल पर समय पर और सटीक डेटा एंट्री करें ताकि गर्भवती महिलाएं और नवजात टीकाकरण से वंचित न रहें।

HPV टीकाकरण पर फोकस करते हुए अधिकारियों ने बताया कि यह टीका महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाने में सहायक होगा। स्कूलों और क्लीनिकों के माध्यम से इस अभियान को व्यापक रूप दिया जाएगा।

डायरिया नियंत्रण अभियान ‘STOP Diarrhea’ को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें हर गांव में ORS और Zinc के वितरण को सुनिश्चित करने की बात कही गई। डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि शादिक अख्तर ने बताया कि “साफ-सफाई और समय पर दवा देने से डायरिया से बच्चों की जान बचाई जा सकती है।”

डिजिटल RI माइक्रोप्लानिंग की समीक्षा करते हुए सभी ANMs को अपने क्षेत्र का माइक्रोप्लान अपडेट कर डिजिटल माध्यम से साझा करने को कहा गया। इससे टीकाकरण की रणनीति को बेहतर बनाया जा सकेगा।

अंत में सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने कहा, “सभी योजनाओं को कागज़ पर नहीं, जमीन पर लागू किया जाए। जवाबदेही तय होनी चाहिए और समय पर कार्यान्वयन जरूरी है।”

बैठक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस पहल साबित हुई।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!