ताजा खबर

*पिछड़े वर्गों की ताकत व कांग्रेस के मजबूत इरादों ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मोदी सरकार के इनकार व जिद को चकनाचूर कर दिया:रणदीप सिंह सुरजेवाला*

अविनास कुमार/जातिगत जनगणना है वक्त का मांग, सामाजिक न्याय की पहचान, समानता व सम्मान: रणदीप सिंह सुरजेवाला

जितनी आबादी उतना हक, जितनी आबादी उतनी हिस्सेदारी ही न्याय का रास्ता: रणदीप सिंह सुरजेवाला

जातिगत जनगणना का भाजपाई विरोध हारा, पिछड़ा वर्ग व कांग्रेस की हुई जीत: रणदीप सिंह सुरजेवाला

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज जातिगत जनगणना पर विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

*रणदीप सिंह सुरजेवाला जी, महासचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी* का बयान वर्ड फाइल में संलग्न है।

प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जिस तरीके से जातीय जनगणना की पहल की थी उसी सामूहिक संघर्ष और दबाव का परिणाम रहा है कि आज भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार की सरकार ने जातिगत जनगणना को लेकर घोषणा कर दी। वंचित समुदाय के बेहतरी के लिए जातिगत जनगणना बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार की यह घोषणा कांग्रेस पार्टी के संघर्षों की जीत है। जातिगत जनगणना सामाजिक संरचना का एक्स रे है और इसके आने के बाद ही सामाजिक क्षेत्र में वंचित वर्ग को उचित लाभ मिल सकता है लेकिन भाजपा की नीति रही है जो दलित, पिछड़े और जनजाति समुदाय के हमेशा खिलाफ रही है। इसलिए इसके क्रियान्वयन पर हमें संशय है कि कहीं ये जुमला और चुनावी घोषणा बनकर न रह जाएं।

संवाददाता सम्मेलन में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधान सभा में दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, पूर्व सांसद अजय निषाद, सांसद मनोज राम, बिहार कांग्रेस सह प्रभारी सुशील पासी, राष्ट्रीय सचिव पूनम पासवान, मीडिया कॉर्डिनेटर अभय दुबे, प्रेमचंद मिश्र, संजीव सिंह, रमिंद्र सिंह आमला, प्रवीण कुशवाहा, शरवत जहां फातिमा सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!