ताजा खबर

जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मेट्रो के निर्माणाधीन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर अवस्थित स्टेशन्स का निरीक्षण किया गया।..

पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर मानकों के अनुरूप सभी कार्य सुनिश्चित करने का जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने दिया निदेश
——————————

उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंः जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक
———————————

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ जिलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री कार्तिकेय के. शर्मा द्वारा आज संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग-सह-अपर प्रबंध निदेशक, पटना मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड श्रीमती अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री अपराजित एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना मेट्रो के निर्माणाधीन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर स्थित जीरो माईल, आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन, बैरिया डिपो एवं भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर मानकों के अनुसार त्वरित गति से सभी कार्य करने का निदेश दिया गया। अधिकारीद्वय ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुगम यातायात एवं सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्टेशनों पर पर्याप्त और व्यवस्थित पार्किंग स्पेस सुनिश्चित किया जाए। अतिक्रमण हटाने हेतु त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भीड़ प्रबंधन की ठोस रणनीति अपनाई जाए।

जिलाधिकारी द्वारा सबसे पहले जीरो माईल मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया गया। यहाँ पार्किंग एरिया और यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया गया। इसके बाद उन्होंने आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन, बैरिया स्थित मेट्रो डिपो एवं भूतनाथ मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के पास अतिक्रमण की समस्या एवं एप्रोच रोड की स्थिति का निरीक्षण किया गया। मेट्रो डिपो जाकर अधिकारियों से रोलिंग स्टॉक एवं संचालन संबंधी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की गई। भूतनाथ मेट्रो स्टेशन पर भीड़-नियंत्रण और यात्री प्रवेश-निकास से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य में काफी अच्छी प्रगति है। पटना मेट्रो के अधिकारियों एवं अभियंताओं द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप गुणवत्ता के साथ कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मेट्रो को हर प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मेट्रो के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय स्थापित रखा जा रहा है। आज के निरीक्षण में मेट्रो के अधिकारियों द्वारा कुछ ऑपरेशनल बिन्दुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता बतायी गई है। मुख्य मुद्दों में पार्किंग की व्यवस्था, सुचारू यातायात, भीड़-प्रबंधन, अतिक्रमण उन्मूलन इत्यादि शामिल है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को इन सभी बिन्दुओं पर तत्काल एवं प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (यातायात) को मेट्रो के अधिकारियों के साथ समन्वय कर पार्किंग की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हर एक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश एवं निकास सुगम होना चाहिए। इसके लिए पदाधिकारियों को मानकों के अनुरूप बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। ड्रॉप गेट्स, स्टॉपेज प्वाईंट, बैरिकेडिंग इत्यादि की व्यवस्था मापदंडों के अनुसार करने का निदेश दिया गया। अपर जिला दंडाधिकारी (नगर-व्यवस्था) को आस-पास के क्षेत्रों कोे पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त रखने का निदेश दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन एवं क्रियाशीलता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। यात्रियों की सुविधा हेतु साईनेज एवं हेल्पडेस्क स्थापित करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रायोरिटी कॉरिडोर स्टेशन्स के पास बाईपास नाला बहती है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इन नालों को ढंककर सड़क बनाने की विधिवत कार्रवाई की जाएगी। सड़क बन जाने से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। बाईपास नाला ज्ञान गंगा से जीरो माईल होते हुए पहाड़ी संप हाउस तक है। इससे पहले मीठापुर से ज्ञान गंगा तक न्यू बाईपास नाला है। ज्ञान गंगा के पास न्यू बाईपास नाला जोगीपुर नाला से मिल जाती है। बाईपास नाला पहाड़ी संप हाउस से आगे बादशाही नाला में मिलती है। बाईपास नाला के ऊपर सड़क बन जाने से एक बहुत बड़ी आबादी को फायदा होगा। मेट्रो एवं सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि बाईपास नाला के ऊपर सड़क बनाने से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके लिए विभाग के पदाधिकारियों के साथ विमर्श किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जीरो माईल मेट्रो स्टेशन के पास ट्रांसपोर्ट नगर की ओर आने-जाने के लिए एक कच्ची रोड है। इसके पक्कीकरण के लिए अधिकारियों को निदेश दिया गया है ताकि मेट्रो से आवागमन करने वाले यात्रियों को सुविधा हो। मेट्रो के अधिकारियों द्वारा जीरो माईल मेट्रो स्टेशन के पास कुछ स्थायी-अस्थायी संरचनाओं के स्थानांतरण की बात बताई गई। अतिक्रमण उन्मूलन एवं यातायात प्रबंधन के बारे में बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को अतिक्रमण उन्मूलन के लिए लगातार अभियान चलाने का निदेश दिया गया। स्थायी-अस्थायी संरचनाओं के स्थानांतरण के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। ज़िलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र में बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, बैरिया के नजदीक अवस्थित है। अतः यहाँ यात्रियों का काफी अधिक प्रेशर रहेगा। पास में ही मेट्रो डिपो भी है जहाँ मेट्रो का कंट्रोल एवं कमांड है। इन सबको देखते हुए अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया गया। अधिकारियों को भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के पास यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोक परिवहन के दृष्टिकोण से मेट्रो का काफी महत्व है। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसे जल्द ही शुरू करने का लक्ष्य है। विभाग स्तर से इसपर निर्णय लिया जाएगा। जिला प्रशासन, पटना द्वारा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सभी प्रशासनिक सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता को मेट्रो के रूप में जल्द ही सुरक्षित, आधुनिक और सुविधाजनक परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेट्रो की कार्य-प्रणाली यात्री-केंद्रित है। इसमें यात्रियों के लिए सुरक्षा, सुगमता तथा अन्य सभी विशिष्टियाँ शामिल है। पटना मेट्रो रेल परियोजना में प्रगति काफी अच्छी है। सभी व्यवधान को पहले ही दूर कर दिया गया है। कभी-कभी जो छोटे-छोटे मुद्दे आते हैं उसे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सजगतापूर्वक दूर कर रहे हैं।

जिलाधिकारी एव वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को बतौर नोडल ऑफिसर सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर मानकों के अनुरूप तैयारियों का पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), अपर जिला दंडाधिकारी (नगर-व्यवस्था), अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर/पटना सिटी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सदर/पटना सिटी, अंचल अधिकारी एवं अन्य भी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!