प्रमुख खबरें

*पटना :-मानवता का मिशाल,रक्त दान कर थानाध्यक्ष ने बचाई छात्र की जान।।…*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद: –पटना।राजधानी में बेखौप अपराधियों का तांडव जारी है,लूट व हत्या तो सूबे में आम बात बन गयी है।पिछले दिनों बेखौफ अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार कर उसका बैग ले भागे।मामला कंकड़बाग थाना के शिवाजी पार्क का है,रोहतास के नोखा निवासी बीटेक के छात्र राहुल पटेल अहले सुबह घर नोखा जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिये जैसे ही निकले कि शिवाजी पार्क के पास अपराधियों ने उनका बैग छीन लिया,विरोध करने पर गोली मार फरार हो गए।इसकी सूचना जैसे ही थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह को मिली दल बल के साथ पहुँचकर मामले की छान बीन में जुट गए।वहीं थाना अध्यक्ष ने जख्मी छात्र राहुल पटेल को पीएमसीएच में भर्ती कराया।राहुल को गोली लगने के कारण उसके शरीर से ब्लड काफी मात्रा में निकल गया था।डॉक्टर ने ब्लड चढ़ाने की बात कही।मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने रक्त दान कर मानवता व पुलिस प्रशासन के कद को उच्चा उठाने का काम किया।थानाध्यक्ष के इस पहल से राहुल पटेल के परिजन काफ़ी खुश नज़र आये,वहीं पुलिस महकमा के लोगों ने बधाई भी दिया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी पुलिस सप्ताह भी चल रहा है इस दौरान जनता ने थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह को इस कार्य के लिए सराहा तथा बधाइयां दी और साथ ही साथ सेल्यूट किया

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!