प्रमुख खबरें

सोनपुर मेला में लगा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का स्टॉल डिजिटाइज्ड नक्शों की बिकी के कारण रैयतों की पहली पसंद बना हुआ है।

ऋषिकेश पाण्डेय/ सोनपुर मेला में लगा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का स्टॉल, डिजिटाइज्ड नक्शों की बिकी के कारण रैयतों की पहली पसंद बना हुआ है। आज तक सोनपुर मेला में 4230 आवेदकों ने कुल 10763 शीट्स की खरीद किया है जिससे विभाग को 1614450.00 रूपये की आय हुई है।

राजस्व नक्शों की बिकी के लिए स्टॉल में 2 काउंटर बना हुआ है। सुबह से ही दोनों काउंटर पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है। मेला शुरू होने के करीब एक माह होने के बावजूद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल का आकर्षण कम नहीं हुआ है।

दोनों काउंटर पर सीएस०, आरएस०, चकबंदी एवं म्युनिसिपल सर्वे नक्शा उपलब्ध है। इन नक्शों को 150 रूपये प्रति शीट्स का भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। भुगतान नकद किया जाता है। छोटे गांव का नक्शा एक शीट्स में जबकि बड़े गांव का नक्शा एक से अधिक शीट्स में मिलता है।

राजस्व नक् ॥ को A शून्य आकार के बड़े पेपर पर प्रिंट किया जाता है। इसमें प्लॉट का आकार ऑन स्केल होता है। इसकी मदद से रैयत अपनी जमीन की मापी करा सकता है। इसलिए इस नक्शे की बहुत मांग होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!