प्रमुख खबरें

*विधान सभा अध्‍यक्ष ने डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय, वैशाली, बिहार, द्वारा प्रायोजित ‘विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025’ के पोस्टर का किया लोकार्पण*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ बिहार विधान सभा अध्‍यक्ष श्री नंद किशोर यादव ने अपने कार्यालय कक्ष में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय, वैशाली, बिहार द्वारा प्रायोजित ‘विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025’ के पोस्टर का लोकार्पण किया।

माननीय अध्यक्ष ने कहा कि डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि वे ‘विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025’ का आयोजन कर रहे हैं। यह ओलंपियाड विश्व स्तर पर हिंदी भाषा को बढ़ावा देने और युवाओं को हिंदी भाषा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस प्रकार के आयोजन से हिंदी भाषा के प्रचार–प्रसार को नई गति मिलेगी।

डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय, वैशाली, बिहार, आईसेक्ट समूह के विश्वविद्यालयों का एक हिस्सा है। यह विश्वविद्यालय भाषा, साहित्य, कला और संस्कृति के विकास के लिए समर्पित है। आइसेक्ट समूह द्वारा संचालित एवं डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय, बिहार द्वारा समर्थित ‘ विश्वरंग ‘ एक वैश्विक मंच है जो भारतीय साहित्य, संस्कृति, कला, संगीत और सिनेमा का उत्सव मनाता है। 2019 से संचालित यह महोत्सव दुनिया भर में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और प्रसार करने के लिए एशिया का सबसे बड़ा महोत्सव बन चुका है। इसका छठा संस्करण मॉरीशस में 7-9 अगस्त 2024 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिसमें भारत समेत 20 से अधिक देशों के रचनाकार, कलाकार और शिक्षाविदों ने भाग लिया था।

इस खास मौके पर डॉ० सी० वी० रमन विश्वविद्यालय, वैशाली, बिहार के कुलसचिव डॉ. ब्रिजेश सिंह, डीन छात्र कल्याण अमरीश कुमार सिंह, उप डीन अकादमिक प्रो. शांतनु, कृषि विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो० शालनी सिंह, कृषि विभाग की डॉक्टर सुमन कुमारी सहित विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!