ठाकुरगंज : SSB 19वीं वाहिनी के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
महानिरीक्षक ने बताया कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। सभी को पेडों की महत्ता के बारे में जानकारी दी और कहा की सभी लोग इस अभियान में शामिल होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करें

किशनगंज, 27 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, 19वीं वाहिनी की भूमि (बेलवा) में वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यकम का आयोजन शनिवार को किया गया। सर्वप्रथम एम ब्रोजन सिंह, कार्यवाहक कमान्डेंट, 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के द्वारा आज के मुख्य अतिथि सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी, ए के सी सिंह, अशोक कुमार ठाकुर, शिव दयाल, बलवन सिंह, रोटरी क्लब, मिड टाऊन, सिलीगुड़ी के प्रेसिडेंट राकेश अग्रवाल एवं सिलिगुड़ी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुनील कुमार ठाकुर, सहित अन्य शिक्षकगण के साथ मेधावी छात्र छात्राएं, सभी सम्मानित ग्रामीण एंव सभी पत्रकार बंधु का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में वाहिनी की चयनित भूमि (बेलवा) में सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, 200 स्कूली बच्चों एवं रोटरी क्लब, मिड टाऊन सिलीगुड़ी के सदस्य, प्राथिमिक विद्यालय, बरवान्ना के 100 बच्चों एवं 50 स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के दौरान महानिरीक्षक ने बताया कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। सभी को पेडों की महत्ता के बारे में जानकारी दी और कहा की सभी लोग इस अभियान में शामिल होकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करें। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान लगभग 12000 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बरजीत, कमांडेंट, दिवाकर भट्ट, कमांडेंट (संचार), अचिंत्य मित्रा, द्वितीय कमान अधिकारी, ए खईको अथिको, द्वितीय कमान अधिकारी, सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार) पंकज कुमार यादव, सहायक कमांडेंट, प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी, किशनगंज, पूजा बाजोरिया, प्रेसिडेंट इनर व्हील, सिलीगुड़ी मनोज कुमार, प्रॉजेक्ट चेयरमैन, रोटरी क्लब , मिड टाऊन सिलीगुड़ी सहित बल के समस्त अधीनस्थ अधिकारी एवं 200 बल कार्मिक उपस्थित रहे।