District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सदर थाना का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, अपराध नियंत्रण की दिशा में दिए दिशा-निर्देश..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार को जिले के पुलिस कप्तान डॉ इनामुल हक मेंगनु सदर थाना का औचक निरीक्षण किए। आपको बताते चलें कि सोमवार सुबह एसपी को अचानक सामने देख सदर थाना में तैनात कर्मी अलर्ट मोड में आ गए। वहीं निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर की साफ सफाई व्यवस्था, फरियादियों को दी जाने वाली सुविधा आदि का जायजा लिया। तत्पश्चात एसपी ने थाना की संचिकाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की। एसपी श्री मेंगनु ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया। एसपी ने गम्भीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन का निर्देश दिया। इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस पदाधिकारियों कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की दिशा में कई दिशा निर्देश दिये। एसपी ने कहा कि छिनतई, शराब, दुष्कर्म सहित गंभीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को गंभीरता से लेते हुए इनका अनुसंधान बारीकी से करें।उन्होंने मामलों के वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुसंधानकर्ता मामले के अनुसंधान के लिये घटनास्थल पर अवश्य जाएं। ताकि मामले की निश्पक्ष जांच की जा सके। उन्होंने कांडों का निष्पादन ससमय करने का निर्देश दिया। ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके और आरोपी को सजा दिलाई जा सके। एसपी ने मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिन बंगाल सीमा स्थित चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। एसपी ने शराब बंदी के नए कानून को लेकर भी चर्चा की। इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक नवीन कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राहुल कुमार, कुणाल कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button