ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

शराबबंदी कानून बनाने वाले सीएम के गठबंधन से अवैध शराब कारोबारी लड़ रहे चुनाव : डॉ संजय जायसवाल

गोपालगंज से राजद प्रत्याशी के खिलाफ एचसी में रिट याचिका दायर, शपथ पत्र में छिपाई गई जानकारी : एच डी संजय

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मंगलवार को गोपालगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता पर नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामा में जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गोपालगंज के दीपू कुमार सिंह ने इस मामले में पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से भी की थी, लेकिन न्याय नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून के कारण राज्य के साढ़े तीन लाख लोगों को जेल जाना पड़ा है और आज उनका गठबंधन ऐसे लोगों को प्रत्याशी बनाया है जो अवैध शराब कारोबार का आरोपी है।

भाजपा नेता श्री जायसवाल ने पटना उच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि इस दर्ज याचिका को जल्द सुनवाई की जाए जिससे गोपालगंज के मतदाता अपना सही जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सके।

इधर, सम्मेलन में वरिष्ठ वकील एच डी संजय ने बताया कि राजद प्रत्याशी ने नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामा में कई जानकारियां छिपाई है।

उन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी ने नामांकन का पर्चा मोहन प्रसाद गुप्ता के नाम से भरा है जबकि उनका नाम मोहन प्रसाद है। इसकी जानकारी एक सरकारी वेब साइट से ली गई है।

उन्होंने कहा कि वे एक शराब कंपनी के पार्टनर और निदेशक हैं, जबकि इसकी जानकारी शपथपत्र में नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी पर झारखंड के गिरिडीह में अवैध शराब कारोबार को लेकर मामला दर्ज है, जिसकी जानकारी भी छिपाई गई है, जो सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के संयोजक राकेश ठाकुर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह अशोक भट्ट राजेश कुमार झा उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!