ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राजापुल के पास स्थित स्लुइश गेट तथा दीघा से लेकर रोशन घाट तक गंगा के कटावरोधी कार्य का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के अभियंतागण के साथ किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –बाढ़ आपदा को देखते हुए स्लुइश गेट एवं तटबंधों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य सतत एवं प्रभावी रूप से लगातार जारी है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने पटना शहरी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या दूर करने तथा जल निकासी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आज पटना शहरी क्षेत्र के आईटीआई दीघा, एलसीटी घाट एवं मैनपुरा राजापुल के पास स्थित स्लुइश गेट तथा दीघा से लेकर रोशन घाट तक गंगा के कटावरोधी कार्य का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के अभियंतागण के साथ किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम दीघा स्थित स्लुइश गेट का निरीक्षण किया तथा यहां पर स्लुइश गेट की मरम्मति एवं ग्रीशिंग का कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने 10 जून तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात एलसीटी घाट पर स्थित स्लुइश गेट के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गेट से पानी का बहाव कम है। जिलाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अभियंता को नगर निगम से समन्वय स्थापित कर साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। उसके बाद जिलाधिकारी राजापुल मैनपुरा पहुंचे जहां तीन स्लुइश गेट हैं। इसमें से दो गेट में अवरोध पाया गया । जिलाधिकारी ने नगर निगम से साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ताकि गेट.के माध्यम से पानी का निर्बाध प्रवाह हो सके। उसके बाद जिलाधिकारी ने दीघा घाट से लेकर रौशन घाट तक गंगा के कटाव तथा जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा कटाव स्थल पर सैंड बैग के पीचिंग का कार्य संचालित है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को हर हाल में 10 जून तक कटाव रोधी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!