ताजा खबर
जीरो माइल से आगे पहाड़ी मोड़ से लेकर बैरिया बस स्टैंड तक स्थिति बेहद ही खराब।..
पटना डेस्क/ पहाड़ी मोड़ बैरिया बस स्टैंड का पैरलल स्टैंड बन गया है। चौराहे पर बेतरतीब तरीके से बस खड़ी रहती है तो पुल के कॉर्नर पर ऑटो वाले ब्लॉक कर के रखते हैं। 20 से 25 लोकल के शरारती तत्व जबरन बस बीच सड़क पर खड़ी कराते हैं और काउंटर भी बीच सड़क पर ही लगा देते हैं। रोज सुबह के वक्त काफी परेशानी होती है। रोज सुबह में पहाड़ी मोड़ पर कुछ इसी तरह की तस्वीर होती है।