ग्राम चौपाल और किसान सभा लगाकर ,सरकार द्वार चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया।

breaking News योजना राज्य

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी -दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा लगातार जिले में ग्रामीणों को बैंक द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है इसी क्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक मोआप कलॉ के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार द्वारा तरारी प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है, इसी क्रम में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार द्वारा मोआप कलॉं पंचायत के बहादूरपुर गाँव स्थित काली मंदिर प्रांगण में पहुंच कर लोगों को ग्राम चौपाल लगाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनायों में प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं की जानकारी देते नजर आए।

चौपाल के माध्यम से शाखा प्रबंधक ने कहा कि अगर गांव में लोगों ने लोन ले रखा है और उनका खाता एनपीए हो गया है तो वह जल्द से जल्द बैंक में संपर्क कर अपने खाते को नियमित करा ले
यहां भी ग्रामीणों और किसानों से बात कर उन्हें सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में बताया गया इस मौके पर शाखा प्रबंधक नवीन कुमार,उप शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार ,सीएसपी संचालक सौरभ कुमार ,निशु देवी,एवं गोविन्द तिवारी, शुभम पाण्डेय ,रंजीत राय ,रमेश राय ,बबन राय ,ललन राय सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।