गुड्डू कुमार सिंह:– सहार थाना क्षेत्र के पतरिया गांव एक बुजुर्ग विधवा महिला को डायन बताकर बिजली के खंभे में बांधकर लगभग 2 घंटे तक रस्सी से बांधकर तपती धूप में रखा गया और वही लाठी डंडे से भी पीटा गया। सूत्रों के जानकारी के अनुसार विधवा महिला पथरिया गांव निवासी स्वर्गीय राम अयोध्या शर्मा की पत्नी कलावती कुअर को उसी गांव के एक ही घर के तीन लोग कमली महतो का पुत्र कुंदन महतो एवं चंदन महतो ने विधवा बुजुर्ग महिला को बिजली के खंभे में रस्सी से बांधकर तपती धूप में पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया है। इसकी सूचना सहार थाना पुलिस को मिली तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का तहकीकात कर रही है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया कि उक्त मामले में सहार थाना में प्राथमिकी दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है जल्दी दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
