ब्रेकिंग न्यूज़

प्रशासन का चला डंडा दुकानों को कराया बन्द।।..

गुुुुुुुुड्डू कुमार सिंह र सेन मार कमा को  गडहनी। कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार से प्राप्त दिशा का अनुपालन करते हुए स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गडहनी मे सख्ती से पेश आते हुए बाजारों को कराया गया बन्द।लाॅकडाउन के नये नियम के तहत बाजारो को चार बजे तक बन्द करने का आदेश निर्गत किया गया था।गुरूवार को चार बजते ही चारपोखरी थाना, गडहनी थाना, सहित बिडियो सीओ ने बाजारो मे घुम- घुम कर दुकानों को बन्द कराया इस दौरान प्रशासन ने डंडा भी भांजा।थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर सख्ती बरती जा रही है।जो भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पकडे जायेंगे उन्हे दण्डित भी किया जाना है। कोरोना की बढ़ती महामारी को देखते हुए लोगों को मास्क पहनने की चेतावनी भी दी गई। अभियान का अगुवाई गडहनी बिडियो तेज बहादूर सुमन व सीओ उदय कान्त चौधरी ने किया। पुलिस दल द्वारा मुख्य सड़कों से गुजरने वाले हर सवारी, दुकान व पैदल चल रहे लोगों को भी मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी गई।इस दौरान बाजारों मे अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button