ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*मनेर से मोकामा तक के कुल 14 दियारा क्षेत्र हुआ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित*

18 राहत शिविर चिन्हित। जिलाधिकारी ने संबंधित सीओ/ एसडीओ को आवश्यकतानुसार राहत शिविर की संख्या बढ़ाने तथा स्थल चिन्हित करने का दिया निर्देश।*

*3 मोबाइल मेडिकल टीम बाढ़ ,पटना सदर एवं दानापुर के लिए चालू। जिलाधिकारी ने मनेर ,बख्तियारपुर, पंडारक एवं मोकामा के लिए चलंत मेडिकल टीम की तैयारी कर कल से शुरू करने का सीएस को दिया निर्देश।*

*गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने का डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश*

*पटना सदर में दो तथा बाढ़ अनुमंडल में दो सामुदायिक कीचेन चालू।*

*बाढ़ नियंत्रण कक्ष हुआ स्थापित।*
*0612-2010118*

*जिलाधिकारी ने संबंधित सीओ एसडीओ को दियारा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों से लगातार संपर्क बनाए रखने तथा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दानापुर दियारा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया। विदित हो की मनेर से मोकामा तक कुल 14 दियारा क्षेत्र हैं जहां 1.25 लाख आबादी है तथा परिवार की संख्या 30147 है। मनेर से मोकामा तक के कुल 14 दियारा क्षेत्र को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने दियारा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है। इस क्रम में यद्यपि दियारा क्षेत्र में 18 राहत शिविर चिन्हित किए जा चुके हैं जिसमें बाढ़ अनुमंडल में 12 दानापुर अनुमंडल में 4 तथा पटना सदर अनुमंडल में दो राहत शिविर है। जिलाधिकारी ने राहत शिविर में पेयजल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया है। इसके अतिरिक्त लोगों को खाने पीने की व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है की राहत शिविर में शत प्रतिशत व्यक्तियों का टेस्टिंग एवं टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को दिया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यकता अनुसार राहत शिविर की संख्या बढ़ाने तथा स्थल चिन्हित कर अविलंब प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया है।

बाढ़ पटना सदर एवं दानापुर के दियारा क्षेत्र के लोगों की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु 3 चलंत चिकित्सा दल को जिलाधिकारी द्वारा भेजा गया है जिसमें डॉक्टर पारा मेडिकल स्टाफ आवश्यक दवा के साथ तैनात हैं। जिलाधिकारी ने मनेर बख्तियारपुर पंडारक एवं मोकामा के लिए 4 चलंत चिकित्सा दल की अविलंब व्यवस्था कर कल से शुरू करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है।

दियारा क्षेत्र मैं गर्भवती महिलाओं को सेविका के माध्यम से चिन्हित करने तथा सूची बनाने का निर्देश डीपीओ आईसीडीएस को दिया गया है। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की समुचित देखभाल कर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एवं समुचित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी द्वारा पटना सदर एवं बाढ़ अनुमंडल के दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए सामुदायिक कीचेन की व्यवस्था की गई है। इसके तहत पटना सदर के गोसाईंटोला और बिंद टोली में व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि गोसाईंटोला में 500 परिवार तथा बिंद टोली में 360 परिवार हैं। इसके अतिरिक्त अथमलगोला में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है जहां रामनगर दियारा के 160 लोगों ने भोजन ग्रहण किया है साथ ही बाढ़ के बंडा दियारा के 183 लोग उत्क्रमित मध्य विद्यालय कचहरी में संचालित सामुदायिक किचन में भोजन ग्रहण कर रहे हैं।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या
0612-2010118 है तथा तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस नंबर पर दियारा क्षेत्र के लोग बीमारी दवा पशु सहित कई अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दे सकते हैं तथा वहां संधारित रिकॉर्ड के अनुसार संबंधित विभाग के माध्यम से उन समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने दियारा क्षेत्र मैं फसल क्षति का आकलन करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया है।

बाढ़ सहायता अनुदान प्रति परिवार ₹6000 देने हेतु संबंधित अंचलाधिकारी को सूची तैयार कर नियमानुसार भुगतान करने का निर्देश दिया है।

मनेर से मोकामा तक के 14 दियारा क्षेत्र के लोगों की सुविधा हेतु प्रत्येक वार्ड में एक-एक नाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दियारा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखने , उन क्षेत्रों का विजिट करने तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!