अपराधब्रेकिंग न्यूज़

मधुबनी पुलिस द्वारा डकैती की योजना को किया गया विफल। दर्जनों डकैती कांड में सम्मिलित अपराधी और नेपाल डकैती गिरोह का सरगना, मोo जाहिद अली और मो० चुन्नू उर्फ तबरेज को 2 पिस्टल एवं 23 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:– गुप्त सूचना मिली की नेपाली अपराधी मो0 जाहिद अली अपने अपराधी साथी के साथ लूटपाट करने की योजना बना रहा है, तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक मधुबनी के दिशा-निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के नतृत्व में थानाध्यक्ष देवधा थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों/सशस्त्र बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये देवधा थानान्तर्गत सिमराढ़ी चैक से अपराधी मो0 जाहिद अली एवं उनके साथी मो0 चुन्नु उर्फ तबरेज अंसारी को 02 पिस्टल, 23 कारतूस, 02 किलो गांजा, 01 मोटरसाईकिल, 03 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में देवधा थाना कांड सं0-42/23, दिनांक-15.05.2023, धारा-25(1-B)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम एवं 08/20(b) (2)(B)/ 25/29 N.D.P.S अधिनियम दर्ज किया गया। नेपाली अपराधी मो0 जाहिद अली द्वारा देवधा थाना क्षेत्र के ग्राम-धमियापट्टी एवं मधुबनी जिला में डकैती के कई कांडो को अंजाम दिया गया है। जिसकी विवरणी निन्म प्रकार है-

• गिरफ्तार अपराधी का नाम पता एवं अपराधिक इतिहास-
01.मो0 जाहिद अली उर्फ जाहिद राईन, पिता-मो0 रहमत अली, साकिन$ थाना-विरेन्द्र बाजार, जिला-धनुषा(नेपाल)
• अपराधिक इतिहास-
1. खुटौना थाना कांड सं0-142/17, दिनांक-19.11.2017, धारा-394 भा0द0वि0।
2. देवधा थाना कांड सं0-09/23, दिनांक-25.01.2023, धारा-395/397 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
3. बाबुबरही थाना कांड सं0-148/22, दिनांक-13.07.2022, धारा-395/412 भा0द0वि0।
4. लदनियाॅ थाना कांड सं0-160/22, दिनांक-08.06.2022, धारा-397 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
5. लदनियाॅ थाना कांड सं0-43/23, दिनांक-25.02.2023, धारा-395 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
6. खजौली थाना कांड सं0-31/23, दिनांक-28.02.2023, धारा-395/120(ठ) भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
7. खजौली थाना कांड सं0-152/22, दिनांक-23.08.2022, धारा-395 भा0द0वि0।
8. लौकहा थाना कांड सं0-218/22, दिनांक-025.08.2022, धारा-395 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
9. लौकही थाना कांड सं0-260/22, दिनांक-28.10.2022, धारा-395/412 भा0द0वि0।
10. लौकही थाना कांड सं0-107/23, दिनांक-19.04.2023, धारा-395/397 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
11. मधवापुर थाना कांड सं0-126/22, दिनांक-30.08.2022, धारा-395/397 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 27 शस्त्र अधिनियम।
12. साहारघाट थाना कांड सं0-140/23, दिनांक-21.03.2023, धारा-395 भा0द0वि0 एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
02. मो0 चुन्नु उर्फ तवरेज अंसारी, पिता-मो0 अमजद, साकिन-मोहल्ला चैक, थाना-जयनगर, जिला- मधुबनी।
 बरामदगी-
01. पिस्टल- 02
02. कारतूस- 23
03. गांजा- 02 किलोग्राम
04. मोटरसाईकिल- 01
05. माबाईल- 03

————————————————–

मधुबनी पुलिस द्वारा डकैती की योजना को किया गया विफल। दर्जनों डकैती कांड में सम्मिलित अपराधी और नेपाल डकैती गिरोह का सरगना, मोo जाहिद अली और मो० चुन्नू उर्फ तबरेज को 2 पिस्टल एवं 23 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Back to top button