*पटना जिला के साध बाबा चौक- गवाशेखपुरा तक की सड़क मोकामा-बख्तियारपुर 4-लेन पथ से जुड़ेगी-सम्राट चौधरी*
*सड़क निर्माण के लिए 11.92 करोड़ रुपये स्वीकृत*• *एनडीए शासन में तैयार हुआ बिहार में शानदार सड़क नेटवर्क*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद।बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना जिले के साध बाबा चौक से गवाशेखपुरा वाया परसामा मदतपुर तक सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना पर 11.92 करोड़ रुपये की लागत आएगी। नई योजना में सड़क का चौड़ीकरण, Flexible Pavement 3.705 किमी, Rigid Pavement 3.965 किमी, 3500 मीटर लंबी नाली, Retaining Wall, 1000 mm ह्यूम पाइप और चार आरसीसी कल्वर्ट का प्रावधान किया गया है। ये सड़क मोकामा-बख्तियारपुर 4-लेन पथ से जुड़ेगी।
श्री चौधरी ने कहा- मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के अनुसूचित जाति घटक के अधीन बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में 330 योजनाओं के उन्नयनार्थ तथा पंचवर्षीय अनुरक्षण सहित कुल राशि रू0 121092.96800 लाख रूपये (एक हजार दो सौ दस करोड़ बानबे लाख छियानबे हजार आठ सौ रूपये) का अनुमोदन राज्य सरकार ने दिया था।
श्री चौधरी ने कहा कि सड़क निर्माण से जहां आवागमन सुलभ होगा वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण के लिए लगातार काम कर रही है। 2005 की तुलना में बिहार में शानदार सड़क नेटवर्क का विस्तार हुआ बिहार की शानदार सड़के पूरे देश में मिशाल बन रहा है। इसी कड़ी में बाढ़ के साध बाबा चौक से गवाशेखपुरा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।



