ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

परीक्षा हेतु सभी संबंधित का रजिस्ट्रेशन जिला स्तर से नामित पदाधिकारी द्वारा दिनांक-13.02.2023 से 23.02.2023 तक संपन्न किए जाएंगे।….

सुरेश कुमार गुप्ता-बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर निर्मित कार्यपालक सहायक के पूर्व से निर्मित पैनल में प्रतिक्षारत अभ्यर्थी एवं विभिन्न कार्यालयों से नियोजनमुक्त/वापस किये गये कार्यपालक सहायकों के दक्षता परीक्षा हेतु सभी संबंधित का रजिस्ट्रेशन जिला स्तर से नामित पदाधिकारी द्वारा दिनांक-13.02.2023 से 23.02.2023 तक संपन्न किए जाएंगे।

बताते चलें कि पूर्व में निर्मित पैनल (2019) के इक्षुक अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक-06.03.2023 से 10 दिनो के अन्दर रजिस्ट्रेशन किया जाना है।

वैसे अभ्यर्थी जो जिला स्तर पर निर्मित कार्यपालक सहायक के पैनल में प्रतिक्षारत हैं तथा विभिन्न कार्यालयों जो किसी कारण से नियोजनमुक्त/वापस किये गये हैं के द्वारा निर्धारित समय अवधि में बेल्ट्रान द्वारा आयोजित की जानेवाली दक्षता परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने पर उनकी सेवा फिर से ली जा सकेगी।

बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*

Related Articles

Back to top button