ठाकुरगंज में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, प्रदेश अध्यक्ष ने गिनाईं 20 वर्षों की उपलब्धियां
जनसंपर्क अभियान तेज करने का कार्यकर्ताओं से आह्वान, सीमांचल में एनडीए लहर का स्पष्ट संकेत

किशनगंज,30अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ‘एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन’ में भारी जनसैलाब उमड़ा। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बीते 20 वर्षों की एनडीए सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर और मतदाता–मतदाता तक पहुँचाएं।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे सीमांचल, विशेषकर ठाकुरगंज में, एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनसमर्थन स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। सम्मेलन में उमड़ी अपार भीड़ ने इसे और मजबूत संकेत के रूप में प्रस्तुत किया।
सम्मेलन में शामिल हुए अनेक दिग्गज नेता
इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री लेशी सिंह, मंत्री जनक राम, विधायक विजय सिंह निषाद, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, ठाकुरगंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल, खाद आयोग के चेयरमैन प्रह्लाद सरकार, जदयू जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा, कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, वरिष्ठ जदयू नेता एहतेशाम अंजुम, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष फैसल अहमद, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन, जिला उपाध्यक्ष विजय झा, महासचिव डॉ. नजीरुल इसलाम, वरिष्ठ नेत्री व विधानसभा प्रत्याशी किशनगंज स्वीटी सिंहा, महिला जिला अध्यक्ष जानकी सिंहा, विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन, जिला अध्यक्ष बलराम दास, जिला उपाध्यक्ष मजलूम हक, जिला प्रतिनिधि अहमद हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष नजरुल हक, प्रखंड अध्यक्ष अंसार आलम, नगर अध्यक्ष नसीम खान, हबीबुर्रहमान सहित एनडीए के सभी घटक दलों के प्रमुख पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहे।
सम्मेलन में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह और आत्मविश्वास स्पष्ट नजर आया। वक्ताओं ने कहा कि सीमांचल में एनडीए की मजबूत उपस्थिति और संगठनात्मक एकता, विकास के एजेंडे के साथ एक बार फिर क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने में अहम भूमिका निभाएगी।