अपराधब्रेकिंग न्यूज़

चोरी की बढ़ती बारदातों सें जनता त्रस्त ,प्रशासन मस्त।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-पीरो अनुमंङल मुख्यालय में आए दिन बढते चोरी के बारदातों से जनता त्रस्त्र हो चुकी है,आए दिन पीरो अनुमंङल मुख्यालय में सुबह के किरण निकलने से लेकर रात को चन्द्रमा डुबने तक कही न कही बाईक चोरी ,मोबाईल चोरी ,यहा तक की अब आये दिन मवेशी चोरी का भी मामला बढने लगा है ।पिछले एक सप्ताह में चोरी के दर्जनो बरदात सामने आ चुके है ,फिर भी प्रशासन मौन है।बिते बुधवार को अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप से करीब 4:30 बजे के आसपास आज्ञात चोरो द्वारा लाखन टोला जितौरा निवासी ओमप्रकाश शर्मा की कावासाकी BR1X5755 आज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई ,इस मामले में भुक्तभोगी द्वारा पीरो थाना में बाईक चोरी का प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है।दुर्भाग्य से इसी दिन सब्जी मंडी से एक महिला का चोरो द्धारा मोबाईल चोरी कर ली गई ।मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के आवास से चोरो द्वारा एक माह के अन्तराल में दो मोटर चोरी कर ली गई है ।सबसे बडा र्दुभाग्य यह है की जिलाधिकारी के देखरेख में लगी लाखों का सीसीटीभी कैमरा महज दिखावा बन कर रह गया है ,जहाँ शहर के हर चौक चौराहे व तिमुहाने पर सीसीटीभी कैमरा होने के बाद भी चोरी के समान व चोर क्यो नही बरामद कर पाती पुलिस।आखिर इस मामलें में मौन क्यो है प्रशासन अबूझ पहेली बन कर रह गई ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!