District Adminstrationप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए 16 नवम्बर से हर घर दस्तक अभियान, हर घर दस्तक कार्यक्रम की सफलता के लिय DM ने की युवाओ से अपील।

कोविड वैक्सीनेशन अभियान में ली जायेगी प्रभावी लोगों की मदद, 7.69 लाख लोगों को प्रथम डोज व 2.24 लाख लोगों को दिया जा चुका  दूसरा डोज।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है वही कोविड टीकाकरण की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रारंभ किये गये अभियान में हर घर दस्तक नामक एक नये अभियान को शामिल किया गया है। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया कि जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की दिशा-निर्देश में कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए जिले में 16 नवम्बर से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत जाएगी है जिसके लिए पुरे जिले में माइक्रोप्लान का कार्य अंतिम दौर पे है इस अभियान की मदद से स्वास्थ्यकर्मी सुदूरवर्ती तथा दुर्गम क्षेत्रों में घर—घर जाकर आमजन, महिला, वृद्ध, दिव्यांग आदि का कोविड टीकाकरण करने की तयारी की जा रही है। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने समस्त जिले के युवाओं से अपील किये है कि सकारात्मक तथ्यों को प्रोत्साहित करें। सर्व प्रथम वे अपना कोविड टीकाकरण का दोनों डोज अवश्य लगवाए। आपने आस-पडोस के सभी व्यक्तिओ को टीकाकरण के लिए प्रेरित करे तथा उनसे अपना सकारात्मक अनुभव साझा करें। कोविड अनुरूप व्यवहार और टीकाकरण अभियान की सही और विश्वसनीय जानकारी साझा करें। साथ ही अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल कर कोविड-19 और टीकाकरण अभियान के बारे में आवाज उठाएं। जागरूकता फैलाएं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर, यूट्यूब, शेयर चैट, वाट्सएप कू-ऐप के माध्यम से जागरूकता फैलाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। क्रिएटिव का प्रिट आउट निकाल कर अपने आस-पड़ोस के बाजारों दूध व किराना की दुकानों के बाहर या पार्क के प्रवेश द्वार पर चिपका दें।साथ ही जिले में चल रहे हर घर दस्तक कार्यक्रम में टीकाकरण दल का सकारात्मक सहयोग प्रदान करे। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार जिले में टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की सहूलियत के मद्देनजर हर घर दस्तक कार्यक्रम में शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कुल सभी पंचायतो में दो दल बनाए गए हैं। बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत 40, दिघलबैंक में 32, किशनगंज ग्रामीण में 20, कोचाधामन में 48, पोठिया में 44, टेढ़ागाछ में 24, तथा ठाकुरगंज में 44 टीकाकरण दल बनाए गए हैं। सभी दलों में कुल 329 एएनएम् वैक्सीनेटर तथा 288 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने कहा की हर घर दस्तक कार्यक्रम में जिले के सभी बाजार और हाट वाले दिनों में कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जनजागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही ऐसी जगह जहां पर बाजार हाट लगते हों, वैसी जगहों पर कोविड वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की जाएगी। वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए जिले में समाज के प्रभावी लोगों जैसे धार्मिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर, जनप्रतिनिधि, खेल जगत की हस्तियां, सेना या ऐसी सेवाओं से सेवानिवृत लोग, एनसीसी कैडेट या राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आदि की मदद ली जाएगी। साथ ही इनके माध्यम से ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में विशेषकर उन जगहों पर जहां लोगों द्वारा पहला तथा दूसरा डोज लेने की संख्या कम है, वहां उन्हें संवेदीकरण भी किया जायेगा। सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया जिले में 11.18 लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के विरुद्ध 9.94 लाख से अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमे 7.69 लाख लोगों को प्रथम डोज तथा 2.24 लाख लोगों को दूसरा डोज का दिया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button