ठाकुरगंज : जलजमाव की समस्या जस की तस, आवागमन में लोगो को हो रही है परेशानी
जल-जमाव की स्थिति देखने से तालाब जैसी प्रतीत हो रही है, आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है
किशनगंज, 05 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौआखाली में मेला ग्राउंड के समीप मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति जस के तस है। देखने से तालाब की जैसी प्रतीत हो रही है। आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। नाम ना बताने की शर्त पर स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वाहनें चलती है तो इंजन तक पानी पहुंच जाता है जिसके कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। स्थानीय दुकानदार मोहसिन अख्तर का कहना है कि नाला की सफाई नहीं है जिसके कारण पानी नहीं निकल पाता है नाले की सफाई नियमित रूप से अगर हो जाए तो पानी का निकासी हो जाएगा और जलजमाव की समस्या संभवत खत्म हो सकती है। अब देखने वाली बात दिलचस्प यह है कि आखिर जलजमाव की समस्या का निपटारा कब तक जिम्मेदार लोग करते हैं।