District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मोतिहारा गांव में निर्मित अमृत सरोवर का प्रधानमंत्री ने ड्रोन के माध्यम से लिया जायजा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री के द्वारा प्रारम्भ अमृत सरोवर अभियान के तहत किशनगंज के हालामाला पंचायत के मोतिहारा गांव में निर्मित अमृत सरोवर का जायजा पीएम द्वारा ड्रोन के माध्यम से लिया गया। इस संबंध में विभागीय पदाधिकारियों समेत डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा हालामाला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया। गौर करे कि प्रधानमंत्री, भारत सरकार के द्वारा ड्रोन के माध्यम से देश भर के विभिन्न राज्यों के दो जिला में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत निर्मित और निर्माणाधीन तालाब का अवलोकन किया गया। बिहार राज्य के एकमात्र किशनगंज जिला का चयन उक्त प्रदर्शन हेतु अंतिम समय में निर्धारित था। उक्त योजना के तहत हालामाल पंचायत में निर्मित तालाब पर आयोजित प्रदर्शनी को प्रधानमंत्री देखें।विभागीय पदाधिकारी और जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा हालामाला पंचायत में उपस्थित होकर लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा तालाब के शोपीस को दिखाया गया। पीएम ने किशनगंज जिला में पूर्व में निर्मित तालाब की व्यवस्थाओं पर प्रदर्शनी को देखा। मौके पर डायरेक्टर डीआरडीए, बीडीओ व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button