राज्य

सुरक्षा ब्यवस्था के साथ मतदान दल बूथों के लिए हुए रवाना।….

बूथों पर पहुंचे मतदानकर्मी, आज सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान।...

गुड्डू कुमार सिंह/गडहनी । आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 एवं अगिआंव सुरक्षित विधानसभा उपचुनाव को लेकर आरडीएम प्लस टु विद्यालय गडहनी डिस्पैच सेंटर से शुक्रवार को मतदान दल को विभिन्न बूथों के लिए ईवीएम मशीन के साथ रवाना किया गया।वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर पीरो वरूंजय कुमार के देखरेख मे प्रतिनियुक्त कर्मी राजेश प्रताप, उमेश कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, उमेश कुमार द्वारा मतदान कर्मियों को मतदान से संबंधित सामग्री हस्तगत कराया गया।निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी, पीसीसीपी सेक्टर पदाधिकारी, कलस्टर सेन्टर ईंचार्य, आदि का योगदान कराया गया।चुनाव कार्य मे पी-1, पी-2, पी-3-A, पी-3-B सहित पांच कर्मी और 5 रिजर्व कर्मी लगाये गए हैं वहीं आरडीएम प्लस टु विद्यालय गडहनी मे कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। बूथों पर मतदान कर्मी पहुंच मतदान की तैयारी मे लग गए हैं। बूथों पर सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है। गश्ती दल दंडाधिकारी भी ईवीएम एवं वीपीपैट लेकर अपने बूथों पर पहुंच मतदान शुरू कर दिए है।निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। बूथ पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।वहीं एसएसबी, कामान्डो, बिहार पुलिस पेट्रोलिंग करते नजर आयेगी।इस वजह से मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने की मंसूबा पाल रखे लोगों की दाल नहीं गलने वाली है।पेट्रोलिंग पार्टी भी हमेशा रनिंग मुवमेंट में रहेगी।रास्ते में यदि किसी वोटर को बूथ पर जाकर वोट डालने से रोकने की कोशिश हुई तो उससे वे सख्ती से निपटेंगे।चरपोखरी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कन्हैया कुमार व गडहनी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रणवीर कुमार ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने घर से निकलकर बूथों पर पहुंचे और अपना मतदान करें। प्रशासन की ओर से मतदान को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उप समाहर्ता ने की अपील, जरूर करें अपना मतदान

सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उप समाहर्ता भूमि सुधार पीरो वरूंजय कुमार ने अगिआंव विधानसभा के तमाम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपना मतदान जरूर करें।उन्होंने लोगों से कहा कि मतदान आपका अधिकार है। चुनाव मे अपने पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर मिलता है।इस अवसर को नहीं गवाएं। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर करें। उन्होंने आम लोगों से कहा कि पूरी तरह निर्भीक होकर अपने बूथों पर जाकर मतदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button