ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
इमादपुर थाना की पुलीस ने अवैध शराब की भट्ठी ध्वस्त किया।…
गुड्डू कुमार सिंह:-आरा।तरारी प्रखण्ड के इमादपुर थाना की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत बिहंटा पंचायत के चारूग्राम स्थित सोन की तलहटी में शराब की भट्ठी ध्वस्त कर भारी मात्रा में शराब व महुआ के पास एंव शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया है।भट्ठी संचालक पुलिस की आने की भनक लगते ही भागने में सफल हो गया।इमादपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के अनुसार गुप्त सूचना पर उपरोक्त स्थल पर पहुचनें पर एक गैलेन में 70 लीटर देशी महुआ शराब व 500 लीटर महुआ पास बरामद किया ।।महुआ पास व अवैध शराब भट्ठी को पुलिस ने वही पर ध्वस्त कर दिया