अररिया : नप के वार्ड नंबर 19 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद ने गरीबो, निःसहाय, कमजोरों के बीच निजी कोष से बंटा सैकड़ो कंबल।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिले में हार कपकपा देने वाली भीषण शीत लहरी से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। खास कर लाचार, निः सहाय, कमजोर तबकों में इस का व्यापक असर दिखाई पड़ रहा हैं। इसी कड़ी में अररिया नगर परिषद के नव निर्वाचित वार्ड पाषर्द सूफिया खातून के प्रतिनिधि आज़म कमर ने वार्ड के गरीबो के बीच कंबल बांटने की कवायद तेज कर दी हैं। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आज़म कमर ने अपने निजी कोष से वार्ड के कमजोर, निःसहाय, बूढ़े, बुजरोगो के बीच सैकड़ो कंबल का वितरण किया। मौके पर वार्ड पार्षद सूफिया खातून के प्रतिनिधि आज़म कमर ने बताया कि इस से पूर्व भी उन्होंने अपने निजी कोष से कई जगह क्षतिग्रस्त स्लेप को भी दुरुस्त किये हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड का सम्पूर्ण विकास पूरी पारदर्शिता का साथ करना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। वार्ड के बुरे कमजोर, लाचार व निःसहाय को उनका वाजिब हक मिले, उनकी यह चुनोती हैं। कंबल वितरण के मौके पर अकरम कमर, फैसल शमीम जहांगीर आलम, मो० जसीम, मो० आलम, मुस्ताक आलम, मो० निगार, मो० शाहिद आदि मौजूद थे।