प्रमुख खबरें

बिहार विधान सभा के नवनिर्वाचित माननीय अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार ने आज शाम 5 बजे विस्तारित भवन के बेसमेंट स्थित ऑडिटोरियम में सभा सचिवालय के पदाधिकारियों एवम् कर्मचारियों को संबोधित किया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/उन्होंने कहा कि सदन लोकतंत्र का मंदिर है, जिसमें माननीय सदस्यगण कानून बनाने के साथ-साथ जनहित के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श के साथ जन समस्याओं का समाधान करते हैं। सभा सचिवालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण बिहार विधान सभा के महत्वपूर्ण अंग है एवं आप महत्वपूर्ण विधायी कार्यों सहित अन्य कार्यों को निष्पादित करने में माननीय सदस्यगण की सहायता करते हैं। इस मौके पर माननीय अध्यक्ष महोदय ने अपने लंबे संसदीय जीवन एवं ‘पथ निर्माण विभाग’ एवं ‘नगर विकास विभाग’ के मंत्री के रूप में अपने प्रशासनिक अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मैं आपसे उत्तम कार्य की अपेक्षा करता हूं। मुझे आपकी क्षमता पर पूर्ण भरोसा है । मुझे उम्मीद है कि आप अपनी क्षमता का सकारात्मक उपयोग करेंगे। सभा सचिवालय के कर्मी का अनुशासन, लगन और निष्पक्षता सदन की गरिमा को बढ़ाती है। इस उद्देश्य से सभी नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों एवं नवनियुक्त कर्मचारियों का प्रशिक्षण कराया जाएगा।कर्मठ कर्मचारियों को समय-समय पर सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य कर्मचारी भी प्रेरित होंगे एवं सभा सचिवालय की कार्य संस्कृति बेहतर होगी। सभा सचिवालय के कार्यपद्धति को डिजिटल, समयबद्ध एवं सदस्य हितैषी बनाना मेरी प्राथमिकता है। बिहार विधान सभा को देश की सर्वश्रेष्ठ विधान सभा बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

इस दौरान माननीय अध्यक्ष महोदय ने सभा सचिवालय के शीर्ष पदाधिकारियों से उन्हें आवंटित कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त करने के अतिरिक्त उनके शाखा में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी कार्यपद्धति एवं उनकी शाखा में लंबित कार्यों का जायजा लिया एवं कार्यों के निष्पादन में समय का पालन पाबंदी के साथ करने का निदेश दिया। बैठक के उपरांत माननीय अध्यक्ष महोदय ने सभा सचिवालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी करायी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!