
त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बिहार विधान परिषद् के माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों को शपथ दिलवाई।
उक्त शपथ ग्रहण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री, श्री नीतीश कुमार उपस्थित थे। साथ ही विधान सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष, श्री जीतन राम मांझी, उप मुख्यमंत्री, श्री तारकिशोर प्रसाद, माननीय मंत्री, श्रीमती शीला कुमारी, माननीय मंत्री, श्री संतोष कुमार सुमन, पूर्व उप मुख्यमंत्री, श्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री, श्री श्रवण कुमार, विधान परिषद् के माननीय सदस्य, श्री तनवीर अख्तर, श्री सी. पी. सिन्हा , श्री प्रेमचन्द मिश्रा, श्री संजय पासवान, श्रीमती रीना देवी उर्फ रीना यादव, प्रो. गुलाम गौस, श्री गुलाम रसूल बलियावी, डा. रामचन्द्र पूर्वे, प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव एवं पूर्व सदस्यों में श्री असलम आजाद, श्री राजेश कुमार यादव, श्री राजेन्द्र प्रसाद एवं श्री संजय सिंह सहित कई माननीय सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव, श्री विनोद कुमार ने निर्वाचन संबंधी गजट अधिसूचना पढ़ी।