District Adminstrationठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी जीआर इंफ्रा की लापरवाही दुर्घटना को दे रही दावत।

इस तरह की लापरवाही के कारण धूल का गुब्बारा यमराज बन कर बैठा है।किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर भेलागुरी के समीप मिट्टी और गिट्टी से बनाए गए डायवर्सन पर वाहनों के चलने से धूल के गुब्बारे उड़ने लगते हैं जिसके कारण सामने से आ रही वाहन नजर ही नहीं आती जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। वहीं रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पानी छिड़काव किया जाना है लेकिन पानी नियमित रूप से छिड़काव नहीं किया जाता है जिसके कारण यह स्थिति है। इस तरह की लापरवाही के कारण धूल का गुब्बारा यमराज बन कर बैठा है।