ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

आरा :-मनोज मंज़िल जैसे युवा नेताओं की विधानसभा में आज जरूरत! – तेजस्वी यादव।।…

गड़हनी में महागठबंधन ने भकपा – माले प्रत्याशी के जनसभा में उमड़ी जनसैलाब

गुड्डू कुमार सिंह: – गड़हनी स्टेडियम मैदान में महागठबंधन ने भकपा – माले उम्मीदवार मनोज मंज़िल के पक्ष में एक विशाल जनसभा आयोजित की गई है। इस सभा मे मजदूर – किसान, छात्र – नौजवानों के जनसैलाब उमड़ गया। सभी के भाषण पर तीन तारा – मनोज मंज़िल गूंज रहा था। बच्च को सम्बोधित करते हुए श्री तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष बिहार ने कहा कि आज पूरा बिहार लूट – खसोट और भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। जरूरत मंदों को न तो बृज पेंशन और कोई आवास मिल रहा है।मोदी – नीतीश के सरकार ने बिहार सहित पूरे देश मे बेरोजगारों का फौज खड्डा कर दिया।नीतीश जी ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाऊंगा … आप जानते हैं? कि उन्होंने पिछले चुनाव के मत के साथ क्या किया। इस के लिए अब मौका आ गया है जनता के पिचकारियों को सबक सिखाने का। उन्होंने आगे कहा कि आज जरूरत है मनोज मंझिल जैसे युवा नेताओं को विधानसभा में भेजने की केवल आपकी आवाज विधानसभा में गूंजेगी। उन्होंने कहा कि अगियाव, आरा सहित भोजपुर के सभी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाये और 10 नवंबर को जनता के को मिट्टी में मिलीइए और 10 लाख बेरोजगारों की रोजगार की भरोसा होगा।साब को सम्बोधित करते हुए उम्मीदवार मनोज मंझिल ने कहा कि लॉक डाउन के समय बिहार के। प्रवासी मजदूरों ने जो या फायदे – दुख सहन किया है। उस असंवेदनशील सरकार के खिलाफ पूरा बिहारी प्रवासी मजदूर इस मोदी – नीतीश सरकार को सबक सिखाने का काम करेगा।इस सभा के मुख्य दौर श्री तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष बिहार थे। उनके अलावेंद्र महागठबंधन उम्मीदवार मनोज मंझिल, महागठबंधन ने भकपा – मालेबार विधानसभा प्रत्याशी कॉमरेड व्मुद्दीन अंसारी, केंद्रीय कमिटी सदस्य और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राजू यादव, माले केंद्रीय एकता सदस्य व दिल्ली राज्य सचिव कॉमरेड राव राय, इनौस राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड नीरज, राजकीय जिला परिषद बीरबल यादव, जिला परिषद अध्ययन आरती देवी, जिला परिषद सदस्य शैलेन्द्र राम,

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!