ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर रेडियंट इंस्टीट्यूट में सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएम ने कहा-पढ़ाई जारी रखने के लिये छात्र-छात्राओं को हरसंभव मदद की जायेगी।

रेडियंट इंस्टीट्यूट में सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा वर्तमान में फार्मासिस्ट की भूमिका है महत्वपूर्ण।

  • फार्मासिस्ट डे पर इंस्टिट्यूट के छात्रों के द्वारा लगाई गई थी प्रदर्शनी जिसका अवलोकन जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे पर टेंगरमारी स्थित रेडियंट इंस्टीट्यूट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आपको मालूम हो कि फार्मासिस्ट डे पर इंस्टिट्यूट के छात्रों के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिस का अवलोकन जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया। जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि मॉडर्न मेडिसिन के क्षेत्र में जो इंपॉर्टेंस ऑफ फार्मेसी है उसमे फार्मासिस्ट का अत्यधिक महत्व है। इस मौके पर जिला पदाधिकारी के द्वारा छात्र छात्राओं को दिशा निर्देश भी दिया गया और पढ़ाई को जारी रखने हेतु हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया गया है। वहीं इंस्टीट्यूट के चेयरमैन मिस्बाहुल हक ने कहा वर्तमान में 240 छात्र छात्राएं इंस्टिट्यूट में अध्ययन करते हैं और उनका मकसद है कि सभी को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाया जाए साथ ही उन्होंने फार्मासिस्ट डे के महत्व से भी अवगत करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!