चुनाव हार चूके वार्ड़ सदस्य ने गाँव में मचाया तांड़व, वोट नहीं देने वाले को जमकर पिटा।।…

अनिल कुमार मिश्र चुनाव हार चूके वार्ड़ सदस्य ने गाँव में मचाया तांड़व, वोट नहीं देने वाले को जमकर पिटा ,तलवार वाजी की घटना में 09 लोग हुए घायल,अनैतिक दबाब बनाने हेतू वार्ड सदस्य ने घायलों के परिवार पर एससीएसटी एक्ट, घर मे घुसकर महिला के साथ छेड़खानी व लुट पाट करने का दर्ज कराया मुकदमा ,एक के बदले पीड़ितों पर मुफस्सिल थाना में दर्ज हुआ 02 मुकदमा।
औरंगाबाद :- मुफस्सिल थाना औरंगाबाद के बेला पंचायत का तेतरिया गाँव में चुनावी रंजिश को लेकर वार्ड सदस्य अरूण साव ने तांड़व मचाया है। हिंसक झड़प व तलवार वाजी की घटना में 09 लोग घायल है। यह उत्पात पंचायत चुनाव हार जाने के बाद तेतरिया गाँव निवासी वार्ड़ संख्या 02 के वार्ड सदस्य अरूण कुमार साव ने मचाया है। अरण साव और इनके समर्थकों ने जमकर तालवार बाजी भी किया है ।
मुफस्सिल थाना को पहुँचने पर उत्पात मचाने वाले वार्ड सदस्य अरूण साव एवं इनके समर्थक भाग गये और पीड़ितों के उपर अनैतिक दबाव बनाने हेतू गाँव के ही एक एससी- एसटी परिवार को खाड़ा कर पीड़ितों के परिवार को एससी-एसटी एक्ट के मुकदमें फसाया दिया है जिसमे घर मे घुस कर एससीएसटी के परिवार के साथ छेडखानी करने और लूट पाट करने का आरोप भी पीड़ितों पर लगाया है। पीड़ितों के एक केस के बदले पीड़ित पक्ष पर दो मुकदमा मुफस्सिल थाना में दर्ज किया गया। पीड़ितों पर अनैतिक दबाव बनाने हेतू दोनो पक्षों से दो दो ब्यक्तिगत को मुफस्सिल थाना औरंगाबाद में बंद करके रखा गया है तथा दोनो पक्षो को जेल भेजने का बात भी कहा जा रहा है ।
मुफस्सिल थाना द्वारा दोनों पक्षों को आपस में सुलह करने का सुझाव भी दिया गया है फिर भी अरूणा कुमार साव के ओर से छेड़खानी का गलत मुकदमा करने वाले तैयार नहीं हैं।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष को वार्ड सदस्य से और वार्ड़ सदस्य को पीड़ित पक्ष से सुलह करने को कहा जा रहा है और मार खाने वाले घायल 09 परिवार के उपर तोहफे में एससीएसटी एक्ट के साथ महिलाओं के साथ छेड़खानी एवं लूट की मुकदमा दिया जा रहा है।
ऐसी परिस्थितियों में एससी-एसटी एक्ट के आड़ में दवंगो का तांड़व से जिले में अपराध के ग्राफ बढ़ते जा रहे है और गलत लोग एससीएसटी एक्ट का दुरूपयोग करते आ रहे है। अपराध व अनैतिक जुल्म के विरुद्ध उठ रहे आवाज को दबाने हेतू निर्वाधगति से एससी-एसटी एक्ट का दुरूपयोग औरंगाबाद जिले में हो रहा है और धड़ल्ले से कमजोर वर्ग के लोग पैसे की लालच में महिलाओं के साथ छेड़खानी के आरोप भी लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इन परिस्थितियों में दरिन्दों के सामने न्याय दम तोड़ते नजर आ रहे है और अपराध व भ्रष्टाचार के ग्राफ भी निर्वाधगति से बढ़ते जा रहे है।
औरंगाबाद जिला में एससी-एसटी एक्ट एव महिलाओं के साथ झेडखानी का मामला इन दिनों शिकायत कर्ताओं के विरुद्ध जूल्म ढ़ाहने और पुलिस के लिए पैसे कमाने का संसाधन बन चुका है जो कभी भी भयावह रूप धारन कर सकता है।
बुद्धजीवियों एवं पीड़ितों ने वार्ड़ सदस्य के तांड़व में घायल 09 लोगों एवं इनके परिवार के न्याय हेतू एसपी साहब को तेतरिया गाँव में जनता के बीच जाकर मामले का निष्पक्ष जाँच करें तथा घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने हेतू झूठे मुकदमा करने वाले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की माँग.एसपी औरंगाबाद से किया है । साथ ही पीड़ितों की रक्षा हेतू एसपी औरंगाबाद से मामले में स्वयं हस्ताक्ष करने, मामले की निष्पक्ष जाँच के उपरांत घायल पक्ष के आरोपियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की माँग किया है तथा बुद्धजीवियों ने मुफस्सिल थाना हाजत में बंद वार्ड़ सदस्य के तांड़व में घायल पीड़ित पक्ष की रक्षा व न्यायहित में संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशानिर्देश देने का आग्रह भी किया है ताकि लोगों के साथ इंसाफ हो सके।