विचार
शहीदों को देश का नमन।…

डॉ० विशाल की कलम से।..
# तू ने कभी न झुकने दिया देश का परचम
आज उन कायरों के वजह से पूरे देश की आंखे है नम शहीदों को देश का नमन
# ये वे शूरवीर हैं जो शेरनियो के गर्भ से लेते है जन्म जिनके आंचल में दरिंदो ने भर दिया दुःख और गम शहीदों को देश का नमन
# चाहे तू उन पे चला गोलियों और कर दे क्यों न छलनी तन बदन फिर भी उनके बुलंद हौसले कभी न होंगे कम शहीदों को देश का नमन
# तू ने छीन ली हैं कितने मासूमों की जान अब तेरा क्या होगा अंजाम ईट का जवाब पत्थर से देंगे हम सम्मूचा राष्ट्र देखेगा तेरा पतन शहीदों को देश का नमन
# कारगिल पूंछ हो या पुलवामा युद्ध के क्षेत्र मे कर जितने आक्रमण लहू के हर कतरे से आएगी एक ही आवाज वंदे मातरम् – वंदे मातरम् शहीदों को श्रद्धांजलि और मेरा कोटि कोटि नमन