ब्रेकिंग न्यूज़
नगर पंचायत पदाधिकारी ने शहर में गंदगी नहीं फैलाने की दी हिदायत ।।….

हरिओम प्रसाद भाटिया/लातेहार: नगर पंचायत पदाधिकारी अमीत कुमार ने शनिवार को शहर के बाइपास चौक में ठेला व खोमचा लगाने वाले दुकानदारों को सड़कों पर गंदगी नहीं फैलाने की चेतावनी दी. उन्होने सभी ठेला व खोमचा वालों को डस्टबीन रखने एवं दोना व पत्तल उस डस्टबीन में फेंकने का निर्देश दिया. उन्होने प्रतिबंधित पॉलिथिन का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी और कहा कि प्रतिबंधित पॉलिथिन का प्रयोग करते पाये जाने पर प्रावधानों के अनुसार जुर्माना वसूला जायेगा. मौके पर श्री कुमार ने दुकानदारों को कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की. उन्होने आम राहगीरों से मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टैसिंग का पालन करने की भी अपील की.